शहर की साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों को सफाई कर्मी बखूबी दे रहे अंजाम।

देवरिया: कोरोना से जंग में नगर पालिका के छह सौ कर्मचारी योगदान दे रहे हैं। शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकन सराहना भी हो रही है।


कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नगर पालिका में 380 सफाई कर्मचारी, 27 सफाई नायक व 30 अधिकारी कार्यरत हैं। इसके अलावा जलकल, कर व बिजली विभाग में कर्मचारी तैनात हैं। कुल छह सौ कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी दो शिफ्ट में शहर के सभी मोहल्लों की साफ-सफाई कर रहे हैं। सभी 25 वार्डों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा चुका है। तीन मशीनों से सभी वार्डों में फागिग की जा रही है। सब्जी, फल व किराना सामानों के वितरण कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा एक अप्रैल से होने वाले राशन वितरण में नगर पालिका के 35 कर्मचारियों को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया है। प्रत्येक वार्ड में एक सेक्टर प्रभारी व पांच प्रभारी तैनात किए गए हैं। -कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर नगर पालिका पूरी तरह सक्रिय है।


सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक कार्य किया जा रहा है। महामारी को देखते हुए नगर के सभी वार्डों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा चुका है। फागिग भी कराई जा रही है। दरवाजे-दरवाजे ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया गया है। कूड़े की उठान दोनों समय हो रही है।