देवरिया : लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए लोगों को भोजन कराने के लिए लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया है। सोमवार को नगर पालिका देवरिया ने भोजन बनवाकर मोहल्लों में व बाहर से आने वाले लोगों में वितरित कराया गया। भोजन वितरण करने का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।
नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह के देखरेख में गांधी जूनियर विद्यालय में भोजन तैयार कराकर पैकेट बनवाया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने सभासद दिनेश शुक्ल के देखरेख में चकियवां, चिरैया ढाला आदि जगहों पर पांच सौ पैकेट वितरित कराया गया। इसके बाद नगर के मालवीय रोड, ओवरब्रिज के पास, रामगुलाम टोला पूर्वी, रामगुलाम टोला पश्चिमी, अंबेडकर नगर, जिलाधिकारी आवास के पास, रास्ते में मिलने वाले जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया। इस दौरान पवन त्रिपाठी, काशीनाथ पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।
भाटपाररानी कार्यालय के अनुसार बिहार से मुरादाबाद तथा मुंबई से कोलकाता जा रहे पैदल जा रहे दर्जनों लोगों को आगाज टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व बेलपार ढाले पर भोजन कराया गया।
गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत ने आने वाले लोगों में 250 लोगों में भोजन का पैकेट वितरित कराया। इस दौरान अध्यक्ष निलेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी अमिताभ मणि व सभासद मौजूद रहे। समाजसेवियों ने मदद को बढाया हाथ, कराया भोजन
सलेमपुर में कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भागकर आने वाले लोगों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। आधा दर्जन कस्बों में बाहर से आने वाले लोगों में नाश्ता व फल वितरित किया।
बापू इंटर कालेज से कोतवाली तक बाहर से आने वालों की भीड़ लग गई। भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा ने डाक बंगले पर भोजन बनवाकर खिलाया। भटनी संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पिपराशुक्ल निवासी नरसिंह शुक्ला ने भी जरुरतमंदों की सहायता की। लार संवाददाता के अनुसार मटियरा गांव में अंबेडकर इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक पंडित रजनीश तिवारी भोजन कराया। मेहरौनाघाट संवाददाता के अनुसार नदौली के प्रधान पम्मू तिवारी व चुरिया के प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर सिंह ने फल, बिस्किट आदि सामग्री की व्यवस्था पुलिस चौकी पर मेहरौना पर कराई। सलेमपुर के युवाओं नेभूखे प्यासे लोगों को भोजन कराया।