शिकायत के बाद टीएसी अधिकारी व जेई ने सड़़क की जांच

सहारनपुर। मुख्य मार्ग के निर्माण मानकों को लेकर हुई शिकायत के बाद टीएसी अधिकारी व जेई ने सड़़क की जांच की।



नगर की निर्माणाधीन मुख्य सड़क उस वक्त चर्चाओं में आ गई जब इसके मानक पर सपा नेता इरफान अलीम व लोकदल नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए। कमिश्नर व जिलाधिकारी से की गई शिकायत में मानक के कई बिदुओं पर जांच की मांग की। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सड़क में नया पत्थर न डालकर पुराने पत्थरों से ही पूर्ति कर दी गई। साथ ही इंटरलॉकिग टाइल के मानक भी दोयम बताए थे। पर भी प्रश्नचिह लगाया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच टीएसी को सौंप दी।


सोमवार को टीएसी ग्राम विकास विभाग सहारनपुर मंडल अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के जेई मीनाक्षी श्रीवास्तव ने ईओ नगर पालिका व ठेकेदार की मौजूदगी में जांच करने पहुंचे। उन्होने कई जगहों से सड़क में पत्थर की मोटाई व इंटर लॉकिग की जांच की। जेई मीनाक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कर ली गई है, रिपार्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।