रामपुर मनिहारान में नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक व रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान में नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक व रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर वर्ग व प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शनिवार को देवबंद मार्ग स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में वैज्ञानिक व रचनात्मक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल सिंह ने किया। प्रदर्शनी में रचनात्मक शैली द्वारा विकास करना,वैज्ञानिक उत्सुकता व आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से वायु प्रदूषण, जल ,स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 के सावन प्रथम, कक्षा 8 के लिए विजय, कक्षा 8 की अंशिका ने तृतीय स्थान ,प्राइमरी वर्ग में अर्थव कक्षा 5 प्रथम आदिश कक्षा 3 द्वितीय, प्रिया कक्षा 4 तिर्तीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। कार्यक्रम में अध्यापक रजनीश, शिवम सैनी, आरती ,राजेश शर्मा, प्रेरणा, मयंक, प्रदीप धीमान आदि अध्यापक अध्यापिका का सहयोग रहा।