भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें: बृजेश सिंह

सहारनपुर। देवबंद में क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह ने कहा कि सावधानी बरतकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं बल्कि जरूरत इस बात की है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरती जाए।


भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुवार देर शाम मजनूवाला रोड स्थित एक होटल में आयोजित गोष्ठी में विधायक बृजेश सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां गिनाते हुए कहा कि विदेश से आए लोगों के संपर्क में आने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढककर रखें, हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें, बाजार में बिकने वाले कटे व खुले फलों का इस्तेमाल न करें और हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें। साथ ही अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में जल्दी संक्रमण पैदा करता है। इसलिए अपने घरों को नमी वाले वातावरण से बचाएं। कपड़ों को तेज धूप में सुखाएं और नींबू पानी का अधिक से अधिक प्रयोग करें। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह, डा. दुष्यंत, डा. संजय सिंह और डा. आजम, डा. सुनीता सिंह और डा. रवि प्रकाश खोराना ने भी सावधानियां बरतने पर जोर दिया और चाकलेट, आइसक्रीम कोल्ड ड्रिक, फास्ट फूड, बासी मीठा दूध व बासी भोजन का प्रयोग न करने की सलाह दी। अध्यक्षता जिला को आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह व संचालन डा. बीपी सिंह ने किया। डा. डीके जैन, डा. अरविद गोयल, विनोद गुप्ता, डा. इकरमपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, चौ. ओमपाल सिंह, सेठ कुलदीप, अशोक गुप्ता, सुभाष मित्तल, जर्रार बेग, विनय काका, डा. हरपाल सिंह, देवीदयाल शर्मा, अभिषेक त्यागी आदि मौजूद रहे।