Court Road का एक हिस्सा धंसा, हादसा टला

सहारनपुर। कुछ माह पहले ही मॉडल रोड के रूप में तैयार कराई गई कोर्ट रोड में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिसके चलते जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। अब मंगलवार को सड़क का एक हिस्सा धंस गया। हादसे की संभावना पर आसपास के लोगों ने वहां लोहे का स्टैंड खड़ा करके नगर निगम को सूचित किया। वहीं, नगर निगम प्रशासन ने जल्द मरम्मत कराने की बात कही है।


मंगलवार को कोर्ट रोड पर पेट्रोल पंप के सामने एकाएक सड़क का एक हिस्सा धंस गया। जिसके लिए लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर यातायात अवरूद्ध रहने से लोगों को परेशानी भी हुई। बाद में आसपास के दुकानदारों ने धंसी सड़क के हिस्से पर लोहे का स्टैंड खड़ा किया और इसकी सूचना नगर निगम को दी। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क धंसने का मामला जानकारी में आ चुका है। सीवर लाइन लीकेज होने से शायद सड़क धंसी हो। मरम्मत कार्य जल्द ही कराया जाएगा।