मेरठ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम के दावों की हकीकत जांचने केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शुक्रवार को पहुंच गई। दो सदस्यीय टीम दिल्ली से मिल रही लोकेशन पर सर्वे के लिए जा रही है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्वच्छता सर्वेक्षण की दो सदस्यीय टीम नगर निगम पहुंची। बिना बताए ही टीम के सदस्य निगम परिसर स्थित शौचालय देखने पहुंच गए।
शौचालय पुरुष है या महिला, कहीं लिखा नहीं था। टीम के जाने के बाद पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों ने पुरुष शौचालय बैनर में लिखवाया। टीम के सदस्यों ने फोटो लिएहालांकि नगर निगम के अधिकारियों को टीम आने की जानकारी थी, इसलिए सफाई करा दी गई थीनगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र सिंह आननफानन में पहुंचे, उस समय टीम के सदस्य निगम से निकल रहे थे।
टीम के सदस्यों ने सफाई निरीक्षकों को साथ ले जाने से मना कर दिया। केवल उनके नाम और मोबाइल नंबर वार्ड वार सूची ली है। ताकि दिल्ली से मिलने वाली लोकेशन खोजने में परेशानी हो तो टीम के सदस्य संपर्क कर सकें।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण दल चार दिन शहर में रुकेगा। इस दौरान होटल, बड़े संस्थानों में जाएगा। बल्क जनरेटर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के मुताबिक अपने परिसर के कूड़े का निस्तारण कर रहे हैं या नहीं। स्वच्छता सर्वेक्षण का दल अस्थाई खत्तों को देखने दिल्ली रोड भी पहुंचा। अस्थाई खत्तों की फोटो भी ली है।
नाला, नाला सफाई, कचरा प्रबंधन और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन समेत सफाई के सभी पहलुओं का टीम निरीक्षण करेगी। मालूम हो स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 सिटीजन फीडबैक में मेरठ 14वें स्थान पर है।