मॉल में शो के दौरान कराई उपद्रवियों की पहचान जागरण संवाददाता, मेरठ : 20 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कराने में पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की जा रही हैं। अब मूवी के दौरान इंटरवेल में भी तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई गई, ताकि बवालियों की पहचान हो सके। नागरिकता संशोधन कानून सीएए) के विरोध को लेकर 20 दिसबंर को हुई हिंसा में आधा शहर जलने लगा था। पथराव और आगजनी दौरान ही जमकर फायरिंग हुई थी। बवालियों ने रंगरूटों के साथ ही आरएएफ के जवानों को जिंदा जलाने का प्रयास किया था। उपद्रवियों की पहचान कराने के लिए पुलिस पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की थी। अब पुलिस ने एक और तरीका अपनाया है। मिलांज मॉल में शो दौरान पुलिस ने इंटरवेल में तीन मिनट की वीडियो चलाई। छह घंटे के बवाल को तीन मिनट में समेटकर लोगों उपद्रवियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने भी इंटरवेल दारान वाडिया को ध्यान से देखाएसएसपी अजय साहनी का कहना कि बवालियों की पहचान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम मिलांज मॉल में शो के दौरान तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई गई थी।

मेरठ।   20 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कराने में पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की जा रही हैं। अब मूवी के दौरान इंटरवेल में भी तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई गई, ताकि बवालियों की पहचान हो सके।


नागरिकता संशोधन कानून सीएए) के विरोध को लेकर 20 दिसबंर को हुई हिंसा में आधा शहर जलने लगा था। पथराव और आगजनी दौरान ही जमकर फायरिंग हुई । बवालियों ने रंगरूटों के साथ ही आरएएफ के जवानों को जिंदा जलाने प्रयास किया था। उपद्रवियों की पहचान कराने के लिए पुलिस पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की । अब पुलिस ने एक और तरीका अपनाया है। मिलांज मॉल में शो दौरान पुलिस ने इंटरवेल में तीन मिनट वीडियो चलाई।


छह घंटे के बवाल तीन मिनट में समेटकर लोगों उपद्रवियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने भी इंटरवेल दारान वाडिया को ध्यान से देखाएसएसपी अजय साहनी का कहना बवालियों की पहचान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम मिलांज मॉल में शो के दौरान तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई थी।


सेट पर चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर : हिंसा के दौरान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तीन युवक फायरिंग कर रहे थे, जिनकी फुटेज पुलिस ने जारी की थी। तीनों आरोपितों को पकड़ने की जिम्मेदारी पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज अजय शर्मा को दी गई थी, लेकिन अभी तक तीनों उपद्रवी पुलिस पकड़ से दूर है। इसके चलते ही मंगलवार सुबह को एसएसपी ने सेट पर ही चौकी प्रभारी को मौखिक तौर पर लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन शाम को आदेश वापस ले लिया।


जेल भेजे गए लोगों के परिजनों से मिले कांग्रेसी


नगर पंचायत सिवालखास एवं ग्राम नगला कुंभा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन में जेल भेजे गए लोगों के परिजनों से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने मलाकात की। परिजनों से मिलकर घटना के संबंध साक्ष्य जुटाए। जिससे कानूनी मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने बताया है कि कई लड़के नाबालिग है। घटना के समय वे मौजूद भी नहीं थे। परिजनों ने ये भी बताया है कि ऐसी कोई घटना भी नहीं हुई है। जिससे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोगों का आश्वस्त किया है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। इस दौरान गुलजार चौहान, मनोज चौहान, विजय चिकारा, गुड्डू चौहान, आमिर, नौशाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे