कर्मचारी यूनियनों का कर्मचारी यूनियनों का बंद आज, प्रभावित हो सकती हैं सेवाएं

राजधानी दिल्ली। कई कर्मचारी यूनियनों ने बुधवार को देशव्यापी बंद बुलाया है। इससे बैंकिंग, यातायात और अन्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी पीएसयू को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को 'भारत बंद' में जाने से रोकें। बंद में किसी भी रूप में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जा सकता है।


अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत वेतन में कटौती भी की जा सकती है। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों को इस बंद से रहने को कहा है। बंद के दौरान डिपॉजिट, विड्रॉल और चेक क्लियरेंस जैसे कार्य प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि निजी बैंकों के कामकाज पर ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीईएफआइ, आइएनबीओसी और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ जैसे बैंक कर्मचारी संगठनों ने इस बंद में हिस्सा लेने की बात कही है।