सलमान खान को अपना पति बनाना चाहती हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में लगी हुई हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने कहा- वह सलमान खान को अपना पति बनाना चाहती हैं।



यह अभिनेत्री कोई और नहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। छह दिसंबर को उनकी पति पत्नी और वो फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अनन्या और बाकी सितारे लगातार कुछ न कुछ ऐसा बयान दे रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट ने कोईमोई वेबसाइट को इंटरव्यू दिया।



इस इंटरव्यू में अनन्या ने सलमान खान को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। अनन्या से पूछा गया कि किसे वह 'पति' और 'वो' बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा- 'सलमान को वह अपना 'पति' बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें वो 'भी' बनाना चाहती हैं।' दिलचस्प बात यह है कि सलमान और अनन्या की उम्र में काफी अंतर है। सलमान 53 के हैं जबकि अनन्या 21 की। यानी कि अनन्या सलमान से उम्र में 32 साल छोटी हैं।