बालाकोट एयर स्ट्राइक का वीडियो वायु सेना ने किया जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। इंडियन एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर जमकर बम वर्षा की थी। बाद में इस पर जमकर राजनीति भी हुई थी।



विपक्षी दलों ने एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांगे थे। सपा नेता रामगोपाल यादव ने तो मोदी सरकार पर यहां तक आरोप लगाया था कि चुनाव जीतने के लिए CRPF के जवानों को मरवा दिया। भारतीय जनती पार्टी (बीजेपी) सरकार ने भी एयर स्ट्राइक को लोकसभा चुनाव 2019 में पूरे जोर शोर से उठाया था। इस का लाभ भी बीजेपी को मिला और भारी बहुमत से फिर बीजेपी सत्ता में आ गई।


वायुसेना ने 7 महीने बाद अब शुक्रवार को बालाकोट एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाई गई है। वायुसेना ने वीडियो में दिखाया है कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था, जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई।


लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो। 


https://youtu.be/I0LXbVjjroE